फारबिसगंज (अररिया) : गत 18 मई से जारी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के परिणाम के लिए बनाए गए फारबिसगंज महाविद्यालय मतगणना स्थल पर रोजाना मेले सा नजारा बना रहता है। हजारों की संख्या में प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अपने-अपने पंचायत के परिणाम आने की आस में अल सुबह से जमा होकर परिणाम तक डटे रहते हैं। मतगणना के उपरांत परिणाम की घोषणा के वक्त थोड़े ही समय के लिए किसी के लिए चेहरे पर खुशी और कुछ के गम का बादल छाने लगते हैं। विजयी प्रत्याशियों को फुल-मालाओं एवं गुलाल से नहलाने वाले समर्थक भी खुशियों को बांटते नजर आने लगते हैं वही हार का मुंह देखने वाले प्रत्याशियों एवं समर्थकों के चेहरे पर खामोशी दिखने लगती है।
0 comments:
Post a Comment