Sunday, May 22, 2011

मतगणना कर्मियों पर गड़बड़ी का आरोप, धरना


भरगामा (अररिया) : मतगणना कार्य में प्र. निर्वाची पदाधिकारी संग अन्य कर्मियों पर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न पद के प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन विरोधी नारे लगाए। बाद में भीड़ विभिन्न मागों के समर्थन में धरना पर भी बैठ गए, जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी रही। धरना का नेतृत्व रघुनाथपुर उत्तर पंचायत से पराजित घोषित किए गए मुखिया प्रत्याशी संगीता देवी कर रही थी। जबकि उनके समर्थन में इसी पंचायत के मुखिया प्रत्याश्ी रुपलता कुमारी, शीला देवी, पंचायत समिति सदस्य पद के क्षेत्र सं. 09 के प्रत्याशी चंदन कुमार, विसुनदेव भगत, जगदीश मलाह, सुधीर कुमार ंिसह तथा पैकपार पंचायत के बैद्यनाथ मंडल आदि बड़ी संख्या में अन्य पद के प्रत्याशी तथा उनके कम से कम हजारों की संख्या में समर्थकों भी मौजूद थे। उक्त लोगों का आरोप है कि वे चुनावी मतगणना में टेबल गणना के मुताबिक विजयी थे, किंतु यह परिणाम निर्वाची पदा. के टेबल से विपरीत कर उन्हें पराजित घोषित कर दिया गया। आक्रोशित प्रत्याशियों का आरोप है कि इस नतीजे की घोषणा पर प्रत्याशियों द्वारा पुनर्मतगणना की मांग उक्त अधिकारी से कई बार की गई तथा इस हेतु आवेदन भी सौंपा गया किंतु अधिकारी ने आवेदन लेने से स्पष्ट शब्द में इंकार कर दिया। इतना हीं नहीं उक्त प्रत्याशियों का आरोप हे कि निर्देश के विपरीत स्थानीय विधायक देवंती देवी के साथ उनके समर्थक जयनगर क्षेत्र के पंसस पद के विजयी घोषित किए गए प्रत्याशी दिव्य प्रकाश यादवेंदू तथा खुटहा-बैजनाथपुर पंचायत के प. स.स. पद के प्रत्याशी शितांशू शेखर पिंटू भी आवश्यक रूप में प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर मतगणना केन्द्र के इर्द-गिर्द तथा अंदर भी आते-जाते देखे गए। साथ ही आरोप है कि मतगणना को किसी न किसी रूप में उक्त लोगों के द्वारा नि. पदाधिकारी के सहयोग से प्रभावित किया गया है। आक्रोशित प्रत्याशियों के समर्थकों ने विधायक के विरुद्ध भी नारेबाजी की। इधर प्रनि. पदा. भरगामा मुकेश कुमार सिंह ने धरना पर बैठे प्रत्याशियों के आरोप को सीरे से खारिज करते हुए निष्पक्ष मतगणना होने का दावा किया है जबकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गड़बड़ी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जबतक कोई ठोस कार्रवाई नही की जाती है आंदोलन जारी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment