पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड के रामनगर पंचायत अंतर्गत सनगोड़ा मदरसा के बूथ न. 198 पर 30 अप्रैल को हुए मतदान के समय जदयू जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम द्वारा अपने भाई (मुखिया प्रत्याशी) के पक्ष में कराये जा रहे जबरन फर्जी मतदान का अन्य प्रत्याशी के मतदान एजेंट द्वारा विरोध किये जाने पर जानलेवा प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। इस बाबत घायल मो. वारिस (मुखिया प्रत्याशी मोजिबुर्रहमान के एजेंट)के अररिया पुलिस को दिये फर्द बयान के आलोक में पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसका थाना कांड सं. 60/11 के तहत जदयू जिलाध्यक्ष नौशद, मास्टर हसीब, मो. नसीमुद्दीन, वसीक मासूम, नदीम सहित नौ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि मतदान के दिन वह सनगोडा मदरसा बूथ पर मतदान ऐजेंट था। वह आरंभ से ही मतदान केन्द्र के दरवाजे पर कुर्सी लगाकर बैठा था, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा था। जिसका विरोध भी किया गया, किंतु कोई असर नही हुआ। इस क्रम में एक फर्जी मतदाता आया, जो पूर्व में मतदान कर चुका था। जिसे रोकने पर नौशाद आलम ने अपने समर्थकों को खीचकर उन्हें बाहर ले जाकर मारने की बात कही। इस बीच मतदान समाप्त हो गया था। मतदान केन्द्र के बाहर उन सबों ने जानलेवा प्रहार कर जख्मी करते हुए मोबाईल व अन्य सामान भी छीन लिया।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि एक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
0 comments:
Post a Comment