Sunday, April 17, 2011

अस्पताल में दलालों व बिचौलियों की खैर नही


अररिया : सदर अस्पताल अररिया में अब दलालों व बिचौलियों की नहीं चलेगी। अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था की देख-रेख की जिम्मेदारी सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.सीके सिंह खुद ली है। सीएस श्री सिंह ने इसके लिए अस्पताल में एक कार्यालय की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
रविवार को अस्पताल निरीक्षण में पहुंचे सीएस ने माना कि यहां कुछ बिचौलिये व दलाल सक्रिय हैं जो कुछ स्वास्थ्य कर्मी के सहारे दलाली करते है। चाहे वह दवाई की खरीद का मामला हो या फिर बाल जननी चेक का। सीएस श्री सिंह ने बताया कि अब अस्पताल की देख-रेख का प्रभार स्वयं ले रहे हैं। क्योंकि अस्पताल में बिचौलियों की सक्रियता की शिकायत लगातार मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मिलने वाली दवा की गुणवत्ता की शिकायत कर रहे हैं। जिससे मरीजों के बीच दवा को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। इन सब बातों को प्रमुखता से लिया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि भारत ही नही पूरे विश्व में जेनेरिक दवा का वितरण अस्पतालों में किया जा रहा है। कहीं भी इसकी शिकायत नही मिल रही है लेकिन अररिया में कुछ बिचौलिये इस दवा पर भ्रांति फैलाकर अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं।

0 comments:

Post a Comment