Sunday, April 17, 2011

हेडमास्टर सहित दो शिक्षक निलंबित, पांच के वेतन पर रोक


अररिया : कनीय अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने एक प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक ही स्कूल के पांच शिक्षकों के वेतन पर भी रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। डीएसई अहसन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि के सहायक शिक्षक मो. रौशन जमीर को जले में बंद होने के कारण निलंबित किया गया है।
इस संबंध में जोकीहाट बीईओ ने रिपोर्ट सौंपा था। जबकि अररिया प्रखंड क्षेत्र के प्रावि गम्हरिया के हेडमास्टर सुकदेव रजक को एमडीएम योजना में गड़बड़ी के आरोप में सस्पेंड किया गया है। इसी स्कूल के पांच शिक्षकों के वेतन पर भी रोक लगा दिया गया है। एसडीईओ सह एमडीएम प्रभारी सीपी शर्मा ने गत 10 मार्च को निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद पाया था।

0 comments:

Post a Comment