Sunday, April 17, 2011

महावीर जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम


फारबिसगंज (अररिया) : महावीर जयंती को लेकर शनिवार को तेरापंथ भवन में भगवान महावीर के जीवन से जुड़े रोचक कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति की गई। सेमचंद भंसाली, निर्मल सेठिया, हेमन्त गोल्छा, मंजू अजमेरा, नीलम बोथरा, पूजा राखेचा, मेघराज बोथरा, दीपक समन्दरीया के द्वारा प्रस्तुत भजन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
तेरापंथ युवक परिषद ने मनोरंजक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष जैठमल बैद की देखरेख में किया। जिसका निर्देशन निर्मल मरोठी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. एनएल दास, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, आयोजक समिति के संयोजक बच्छराज राखेचा, विनोद सरावगी आदि थे। मंच का संचालन आलोक दुग्गड़ ने किया। इधर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर रंजना मरौठी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन नमस्कार महामंत्र के जाप के साथ हुआ। इस मौके पर कन्या मंडल की ओर से विनीता चिडांलिया, निशा दशाणी, विभा बोथरा व प्रज्ञा द्वारा मंगलगान प्रस्तुत किया गया।

0 comments:

Post a Comment