Thursday, May 5, 2011

हल्की बारिस में ही शहर की सड़कें हुई पानी-पानी


फारबिसगंज(अररिया), : बुधवार की सुबह से ही रूक रूक कर हो रही बारिस से जहां किसानों को नवजीवन मिला वहीं खासकर शहरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में होने वाला पंचायत चुनाव का प्रचार कार्य भी बारिश से प्रभावित हुआ है।
वहीं हल्की बारिस में ही शहर के कई सड़कों पर जल जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई उठानी पड़ी। खासकर पटेल चौक, फैंसी मार्केट के सामने, स्टेशन चौक आदि स्थानों पर वारिस और नाले का गंदा पानी जम जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। लोगों ने ऐसी स्थिति के लिए स्थानीय नगर परिषद प्रशासन को जमकर कोसा। लोगों का कहना था कि शुरूआती बारिस के दौरान ही सड़क और नालों की यह स्थिति है तो बरसात के समय नगर का क्या हाल होगा। जबकि
बारिस और उसके साथ चल रही तेज हवा के कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कारणवश स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या काफी कम रही। उसी प्रकार बाजार में भी लोगों की भीड़ कम देखी गयी और खरीद बिक्री पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा।

Wednesday, May 4, 2011

बिजली का तार गिरने से तीन जख्मी


फारबिसगंज (अररिया) : पुराना इंडियन आयल के समीप शहर के बस पड़ाव पर बुधवार की संध्या विद्युत ट्रांसमिशन के तार अचानक टूट कर गिर जाने से एक ही परिवार के दो बच्चे सहित एक बुजुर्ग राहगीर बिजली की चपेट में आ गए। जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। बस पड़ाव निवासी जख्मी तेजनारायण साह 65 वर्ष उनकी पोती काजल चार वर्ष तथा एक अन्य रिषा छह वर्ष को स्थानीय लोगों के सहयोग से फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया। तीनों जख्मी साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विद्युत प्रवाहित बिजली का जर्जर तार अचानक टूट कर गिर गया इसके चपेट में तीनों आ गये। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जर्जर तार को ठीक करने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी जा चुकी है। लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका परिणाम देखने को मिला है।

सड़क दुर्घटना में हॉकर गंभीर रूप से जख्मी


अररिया/कुसियारगांव : दैनिक जागरण के हॉकर विद्यानंद मिश्र एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज अररिया स्थित आर्थोपेडिक सर्जन डा. कुमार आनंद के क्लिनिक में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक वे पलासी से लौट रहे थे। मोहनिया चौक के निकट टेंपो के अचानक पलट जाने से श्री मिश्रा सहित चार लोग जख्मी हो गए। इधर, चिकित्सक ने बुधवार को बताया कि श्री मिश्रा इलाजरत हैं। उनके जांघ की हड्डी बुरी तरह टूट गयी है।

घरेलू विवाद को ले किया विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : घरेलू विवाद के कारण बुधवार को पलासी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी सवरेश आलम के पत्‍‌नी बीबी तेयमुल निशा ने विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, चिकित्सक के मुताबिक महिला की स्थिति नाजुक बनी है घटना की सूचना थाना को दे दी गई है।

चार दिवसीय विटामिन ए कार्यक्रम शुरू


अररिया : चार से सात मई तक चलने वाले विटामिन ए खुराक कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी सीएस मोईद अंसारी ने ओमनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 310 पर बच्चे को खुराक पिलाकर की। केन्द्र पर विटामिन ए से संबंधित कई स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर प्रभारी सीएस ने कहा कि 0-1 वर्ष तक के बच्चों को आधा चम्मच तथा एक से पांच तक के बच्चे को एक चम्मच दवा दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छह माह के दौरान दवा पीने वाले शिशु को यह खुराक नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर डीपीओ चन्द्रप्रकाश डीपीएम रेहान अशरफ, डीआईओ डा. राजेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी परमानंद, जिला समन्वयक राजेश कुमार, सिकटी के डीएमएमटीटी हरेराम सिंह आदि मौजूद थे।

मारपीट में दो महिला सहित चार जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के बेलवा सुपन टोला के दो पक्षों में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आई। जख्मी में मो. सुल्तान, मुरशिदा, निजाम उद्दीन, बीबी शहनाज शामिल है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में देर शाम भर्ती कराया गया। इस संबंध में पहले पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जबकि दूसरे पक्ष से प्राथमिकी प्रक्रिया समाचार प्रेषण तक जारी थी।

मारपीट को लेकर प्राथमिकी


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बिलायतीबाड़ी गांव में मंगलवार को चापाकल से पानी लेने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस बाबत पीड़िता बीबी नेहरून निशां ने पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज थाना कांड संख्या 53/11 के तहत गांव के ही मो. कालू, यासीन, नौशाद सहित सात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है।

अष्टयाम का आयोजन आज से


बथनाहा : बथनाहा पंचायत के बेलही गांव में 48 घंटे का संकीर्तन तथा अष्टयाम गुरूवार से प्रारंभ होगा। ग्रामीण रमेश साह अमित साह व राजेन्द्र साह आदि ने बताया कि शांति व समृद्धि को लेकर इस अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बुधवार से 24 घंटे का मानस पाठ भी प्रारंभ हुआ है।

Tuesday, May 3, 2011

अररिया में बन रहा फर्जी यूआईडी, डीएम ने कहा होगी जांच


अररिया : भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 15 वर्ष से उपर के नागरिकों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने की योजना अररिया में पिछले दो-तीन माह से चल रही है। आधार नामक एक स्वयं सेवी संस्था ऐसे कार्य को बेखौफ होकर अंजाम दे रही है। यही नही आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड की बात कहकर उससे पैसे ठग रही है। दिलचस्प पहलू तो यह है कि इसकी सूचना उक्त संस्था द्वारा आज तक जिला पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी को नहीं दी गई है। इसकी पुष्टि स्वयं जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सोमवार को की है। मामले की जानकारी होने पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि इसकी जांच कराई जायेगी। उन्होंने सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार को पूरे मामले की तहकीकात कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
शहर के एडीबी चौक स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रथम मंजिल पर हैदर नामक आपरेटर व मुकेश नामक संचालक के द्वारा पिछले एक-दो माह से बेखौफ होकर यूआईडी बनाया जा रहा है। उनसे पूछने पर बताया कि रोज 20 व्यक्ति का आवेदन लेना हैं और उसे प्राप्ति रसीद दिया जा रहा है। उन्हें कार्ड आने पर दे दिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की यह महत्वपूर्ण योजना यहां शुरू हुई तो डीएम, एसपी को इसकी सूचना क्यों नही दी गई?

डीआरएम के आश्वासन पर भी नही बढ़ा प्लेटफार्म शेड


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेड की समस्या से रेल यात्रियों को निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस पहल होता नही दिख रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-जोगबनी रेल खंड में स्थित महत्वपूर्ण स्टेशन फारबिसगंज जंक्शन पर रेल यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन प्लेटफार्म पर बने शेड को बड़ा करने की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नही हो रही है। जिस कारण पूरे प्लेटफार्म पर काफी दूर तक ट्रेनों में चढ़ने के लिये रेल यात्री छोटे से शेड से बाहर धूप और बारिश में खड़े रहते है। अधिक समस्या प्लेटफार्म संख्या एक पर है जहां रोजाना तीन हजार से भी अधिक यात्री ट्रेनों में चढ़ते है। रेल यात्रियों की इतनी बड़ी भीड़ के लिये महज सौ मीटर का प्लेटफार्म शेड उपलब्ध है। इससे यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि बारिश और कड़ी धूप में खड़े रेल यात्री किस प्रकार ट्रेन का इंतजार करते होंगे। पिछले वर्ष शेड बढ़ाने को लेकर स्थानीय लोग जब आंदोलन पर उतारू थे तब कटिहार डीआरएम बी पाटिल फारबिसगंज स्टेशन पहुंचकर लोगों से बातचीत कर शेड निर्माण का कार्य अगले वित्तीय वर्ष में कराने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आंदोलन स्थगित हुआ था। लेकिन चालू वित्तीय वर्ष का एक माह बीत जाने के बाद भी रेलवे द्वारा इस समस्या की दिशा में सुगबुगाहट भी दिख नही रहा है तो क्या आम लोग और रेल यात्री छले जा रहे है। इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय रेल अधिकारियों ने कहा कि कटिहार रेल मंडल से संबंधित वरीय अधिकारी ही कुछ बता सकते है।

वेणु ने की बालू के टीलों पर वृक्ष लगाने की मांग


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोसी में पूर्व के वर्षो में बाढ़ की त्रासदी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में उपजाऊ भूमि के उपर जगह-जगह बालू के टीले पर रेगिस्तानी इलाके में लगने वाले पौधे को विशेष योजना के तहत लगवाने की मांग की है। श्री वेणु ने पत्र में लिखा है कि कोसी क्षेत्र में बालु के जमाबड़े के कारण से दिन में जल्दी ही गर्म हो जाता है जिससे दिन के समय इन क्षेत्रों के उपर हवा के कम दवाब का क्षेत्र बन जाता है। हिमालय से निकलने वाली बहुत सारी छोटी बड़ी नदियां भी इन क्षेत्रों से प्रवाहित होती है। चूंकि पानी गर्म होने ठंडा होने की रफ्तार धीमी होती है। अत: दिन के समय नदियों के आस-पास के इलाके में उच्च दवाब का क्षेत्र रहता है जिसके कारण अक्सर चक्रवाती तूफान आने का भय बना रहता है। उन्होंने इससे निजात के लिए बालू पर उगने वाले कैक्टस, बेर, बबुल, जलेबी एवं खजूर जैसे पौधों को लगाने की मांग सरकार से की है। विधायक ने कहा कि इससे क्षेत्र में हरियाली भी आयेगी और पर्यावरण के साथ-साथ चक्रवाती तूफान के कहर से भी भविष्य में रक्षा होगी।

महिला की चाकू मारकर हत्या


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के सतघरा गांव में सोमवार की रात तीन हमलावरों ने हलीम की तीस वर्षीय पुत्री बीबी उम्मती की चाकू मार हत्या कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के पिता हलीम के बयान पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। हत्या के कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाईजी के निधन पर सैयद सरफराज ने जताया शोक


अररिया : आरएसएस के स्वयंसेवक व बिहार विधान परिषद सदस्य डा. राजेंद्र गुप्ता के पिता हरिकृष्ण प्रसाद गुप्ता के निधन पर भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन ने गहरा शोक जताया है।
अपने शोक संदेश में सैयद सरफराज ने कहा कि स्व. गुप्ता न केवल एक उत्कृष्ट समाज सेवी थे, बल्कि भाजपा को मजबूत करने वाले लोगों में जिले में अव्वल थे। आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने कई उल्लेखनीय काम किये। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस क्षति को आने वाले दिनों में भर पाना बेहद मुश्किल होगा।

अपहरण का मामला साबित हुआ बेबुनियाद


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के सिझुवा गांव में एक विवाहिता को गांव के ही एक युवक द्वारा कथित तौर पर भगा लिये जाने से संबंधित अपहृता के पति द्वारा कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 54/2011 दर्ज कर नौ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
28 अप्रैल के दैनिक जागरण में छपी खबर के बाद कथित रूप से अपहृता सिझुवा निवासी बीबी नाजनीन ने सोमवार को एसडीपीओ के समक्ष उपस्थित होकर अपहरण किये जाने का मामला बिल्कुल बेबुनियाद बताया। नाजनीन ने बताया कि चार वर्ष पूर्व पिता ने मेरी शादी जबरन मेरे चचेरे भाई मो. अमजद से कर दी थी। परंतु मैं उनके संपर्क में कभी नही रही। मैं सिझुवा निवासी मो. मोकिम से छह माह पूर्व विवाह कर चुकी हूं। मेरा कोई अपहरण नही हुआ है। मैं अपनी मर्जी से मो. मोकिम के साथ रहना चाहती हूं। मैं बालिग हूं मुझे अपनी जिंदगी का फैसला करने का स्वयं हक है। एसडीपीओ मो. कासिम ने इस अपहरण कांड के आईओ अजय कुमार सिंह को 164 दप्रस के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ


अररिया : संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गांधी आश्रम में रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव ने की। मुख्य अतिथि जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी आईजी सनाडी ने भाग लिया। श्री सनाडी ने कहा कि पार्टी का आंतरिक संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जल्द ही पंचायत प्रखंड एवं जिला स्तर की नई कमेटी का पुनर्गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन को फिर से मजबूत करना हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अब्दुस सलाम, अब्दुल मन्नान अंसारी, सदरे आलम, सुनील आर्य, अनिल सिन्हा, मासूम रेजा, आबिद अंसारी, आबिदुर रहमान, मो. मुसलीम, लीलानंद सिंह, हबीबुर रहमान के अलावा पार्टी के नेता मौजूद थे। सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी भी उपस्थित थे।

जोकीहाट: 70 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट



जोकीहाट (अररिया) : पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में मंगलवार को जोकीहाट में कुल 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक सहित सभी पदाधिकारी मतदान के दौरान मुस्तैद रहे। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण असमाजिक तत्व विलुप्त रहे तथा दबंगों की बोलती बंद रही। बज्र वाहन पर अररिया के एसएचओ रामशंकर सिंह के नेतृत्व में सवार सशस्त्र बल के जवान लगातार गश्त लगाते रहे। मतदान के क्रम में मध्य विद्यालय सिसौना के बूथ नं. 75 के पीठासीन पदाधिकारी दिनेश प्र. सिंह एवं एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी मो. शब्बीर को हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र से लगभग 80 लोगों एवं 36 वाहनों को पुलिस कब्जे में ले लिया। प्रसादपुर पंचायत के बूथ नंबर- 214-215 पर वोटरों को रुपये देते हुए मुखिया प्रत्याशी नजराना खातुन के पति एहतेशाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही भंसिया के एक पोलिंग एजेंट से 20 रुपये का सौ नोट भी बरामद किया गया। बूथ नं. 346, 347, 236, 237 में हंगामा के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। वहीं बूथ नं. 194 व 224 पर पुलिस बल विलंब से पहुंची। बारा इस्तम्बरार के बूथ नं. 125 पर पंच के चुनाव को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवीन्द्र राम ने स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक पंच सदस्य के चुनाव चिन्ह कुर्सी के बदले कुल्हाड़ी अंकित होने से मतदान रद्द किया गया। बूथ नं. 202 एवं 203 पर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हल्की मारपीट हुई। बूथ नं. 89, 90, 91, 92, 212, 334 आदि पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

मारपीट में घायल


पलासी (अररिया) : प्रखंड के धर्मगंज भट्टाबाड़ी गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल प्रकाश ऋषिदेव का उपचार पीएचसी पलासी में कराया जा रहा है।

प्रशासन की नजर रही सिसौना पर


अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीम का राजनीतिक सफर सिसौना के सरपंच से शुरू हो कर संसद तक पहुंचा। अभी राजनीति की कमान उनके बेटे सरफराज के हाथ में है। लेकिन पंचायत चुनाव की तंग ग्रामीण गलियों की राजनीति ने इस बार सिसौना को प्रशासन के टारगेट में ला दिया। डीएम एम. सरवणन व एसपी गरिमा मलिक सहित प्रशासन के कई छोटे बड़े अधिकारी लगातार इस बूथ पर नजरें लगाये रहे। इससे पहले सरफराज सहित नौ अन्य को जिला बदर करने के अलावा मुखिया प्रत्याशी पति कमरुल होदा उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, चुनाव के दिन गड़बड़ी के आरोप में सिसौना बूथ नं. 75 के पीठासीन पदाधिकारी को भी हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तारी की मांग


अररिया: मुड़बल्ला निवासी मोईदुर्रहमान ने एसपी से अररिया थाना कांड संख्या 156 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। श्री रहमान ने एसपी को भेजे गये पत्र में कहा है कि गत तीन माह पूर्व हीं अभियुक्तों के विरूद्ध वारंट निर्गत किया गया है ,लेकिन उनकी गिरफ्तारी नही की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, हुड़दंगी रहे घर में बंद


अररिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में पूरे जोकीहाट प्रखंड में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिस कारण हुड़दंगी अपने-अपने घरों में बंद रहे। मतदाता बेखौफ होकर सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्र पर पहुंचने लगे थे। डीएम-एसपी द्वारा अपराध नियंत्रण कार्रवाई के तहत जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम, पूर्व प्रमुख पति प्रवेज आलम समेत नौ लोगों को जिला बदर करने के बाद मंगलवार को मतदान के दिन इसका असर खूब दिखा। डीएम एम सरवणन, एसपी गरिमा मलिक स्वयं वाहन व पुलिस बलों के काफिले के साथ प्रखंडधीन बूथों पर पहुंचकर पल-पल या फिर आस-पास हंगामा करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटते भी रहे। जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत बूथों पर भी सुरक्षा के विशेष व्यवस्था किये गये थे। सिसौना पंचायत समेत कई बूथों पर कैमरा भी लगाया गया था। सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी तथा 103 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट गश्ती कर रहे थे। इसके अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एसडीसी विधान चन्द्र यादव, मुकेश कुमार आदि मतदान केन्द्रों का दौरा करते देखे गये। जबकि सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी रविन्द्र राम, एसडीपीओ मो. कासिम, एसडीपीओ फार. आर शर्मा, डीएसपी बदरे आलम, बीडीओ मो. सिकंदर आदि भी लगातार मतदान प्रक्रिया के दौरान क्षेत्रों में जमे रहे।