Thursday, December 2, 2010

सीएस को डाक्टर ने दी अंजाम भुगतने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

अररिया, निसं: अररिया के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.धनुषधारी प्रसाद को उनके अधीनस्थ व सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा. सत्यवर्धन ने मोबाइल फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस धमकी से घबराये सीएस ने जिलाधिकारी की सहमति के बाद डा. सत्यव‌र्द्धन के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
प्राथमिकी के अनुसार यह धमकी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा डा. सत्य वर्धन के विरूद्ध प्रपत्र क भेजने के कारण दी गयी है। धमकी मिलने के बाद सीएस श्री प्रसाद ने इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरूवार को सीएस ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज थाना कांड संख्या 492/10 में सीएस श्री प्रसाद ने बताया कि गत दो नवंबर को डा. सत्यवर्धन के विरूद्ध भारत सरकार को प्रपत्र क भेजा गया था। प्रपत्र भेजने के बाद डा. सत्यवर्धन ने मोबाइल संख्या 9931596344 एवं 9934531587 पर रात के पौने ग्यारह बजे लगातार दो-तीन बार अंजाम भुगतने की धमकी दी। सीएस श्री प्रसाद ने बताया कि जब उन्हें लगातार धमकी मिलने लगी तब उन्होंने घबराकर इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी। जिला पदाधिकारी से हरी झंडी मिलते ही डा. सत्यवर्धन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
डा. सत्यवर्धन पर विभागीय नियमों का उल्लंघन करने व लगातार अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया गया है।

0 comments:

Post a Comment