Sunday, April 17, 2011

भगवान महावीर जयंती पर निकली प्रभात फेरी


फारबिसगंज (अररिया) : जैन धर्म के 24वें तिर्थकर भगवान महावीर की जयंति सकल जैन समाज द्वारा शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। महावीर जयंति के मौके पर तेरापंथ भवन से प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें जैन धर्म के विभिन्न पंथों श्वेताम्बर तेरापंथी समाज, मंदिर मार्गी समाज, साधु मार्गी समाज, दिगंबर जैन की महिला-पुरुष, युवक-युवतियां तथा बच्चों ने हिस्सा लिया। श्रमण तेरापंथ भवन से भगवान महावीर की तस्वीर को छोटे से रथ में लेकर नगर भ्रमण किया, श्रद्धालुओं का जुलूस शहर की मुख्य मार्गो के परिक्रमा के दौरान सिद्ध सागर भवन, समता भवन, दादाबाड़ी होते हुए तेरापंथ भवन में समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में तेरापंथी युवक परिषद, महिला मंडल, युवा समता तथा समता महिला संघ की महिला-पुरुष पीले वस्त्र में आकर्षण का केन्द्र थे। प्रभात फेरी में बिनोद सरावगी, बधराज राखेचा, अनुप बोयरा, मूलचन्द गोलछा, शांतिलाल चिंडालिया, निर्मल मरोठी, जय कुमार अग्रवाल, शेखर भंसाली, पवन जैन, कमल अजमेरा, जैठमल बैध, राजेन्द्र सोनावत, सुशील घोषल, मुकेश राखेचा, मीना देवी गोलछा, सुनीता जैन, कमला महनोत, चंचल वैध, कान्ता मरोठी, सुधा बौथरा, सायर झावक, पूनम पांडिया सहित बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment