अररिया : रानीगंज में अंतिम चरण में पंचायत चुनाव है। प्रखंड क्षेत्र में चार जिला परिषद, क्षेत्रों से कुल 54 प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य पद के लिए मैदान-ए-जंग में डटे हैं। आयोग द्वारा अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित किये गये चुनाव चिन्ह के आधार पर ही रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी जिला परिषद उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने क्षेत्र सं. 10 के 6, क्षेत्र सं.- 20 के 7, क्षेत्र सं.- 19 के 24 तथा क्षेत्र सं.-21 के 17 प्रत्याशियों को चुना चिन्ह प्रपत्र- 9 में आवंटित कर दिया है। क्षेत्र सं.- 10 के उम्मीदवार कृष्ण कुमार को पतंग, नसीम को लेडी पर्स, प्रिन्स विक्टर को लेटर बाक्स, विमल मेहता को ताला और चाबी, शुशील सिंह को मक्का तथा हरिलाल पासवान को प्रेशर कुकर चिन्ह के रूप में दिया गया है। वहीं क्षेत्र सं.- 19 से भाग्य आजमा रहे अशोक पासवान को पतंग, आनंदी यादव को लेडी पर्स, आबिद को लेटर बाक्स, कंचन देवी को ताला और चाबी, कालो पासवान को मक्का, कृष्ण किंकर सिंह को प्रेशर कुकर चिंतामनी देवी को रेल का इंजन, जगदम्ब प्रसाद मंडल को आरी, जय किशोर सिंह को कैंची, जय प्रकाश यादव को सिलाई की मशीन, जय शंकर प्रसाद गुप्ता को स्लेट, दिलीप सिंह को चम्मच, देवनारायण यादव को स्टूल, ध्रुव नारायण सिंह को मेज, नरेश कुमार सिंह को टेबुल लैंप, विन्देश्वरी मुखिया को गैस का चुल्हा, विलायती मंडल को कांच का गिलास, रवि कुमार पूर्वे को हारमोनियम, राजकुमार को टोप, राजीव कुमार झा को वायलिन, रामसहाय मेहता को बल्लेबाज, विशेश्वर यादव को डबल रोटी, संजय झा को ब्रीफकेस व सुशील कुमार साह को केक निर्गत किया गया है। जबकि क्षेत्र सं. 20 के अचमित ऋषिदेव को पतंग, कमलदेव ऋषिदेव को लेडी पर्स, गणेश पासवान को लेटर बाक्स, ताराचंद पासवान को ताला और चाबी, दयानंद रजक को मक्का, मनोज कुमार पासवान को प्रेशर कुकर व लक्ष्मी पासवान को रेल का इंजन चुनाव चिन्ह दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र सं. 21 से भाग्य आजमा रहे अंजू देवी को पतंग, अनिता देवी को लेडी पर्स, अनीसा रानी को लेटर बाक्स, नाजमा को ताला और चाबी, नाजीया सुल्ताना को मक्का, नुतफुन को प्रेशर कुकर, बीबी असगरी बेगम रेल का इंजन, बीबी मुस्तकीमा को सिलाई की मशीन, रंभा देवी को स्लेट, रूकमिनी देवी को चम्मच, रेणुका देवी को स्टूल, लफसाना को मेज, लाखो देवी को टेबुल लैंप, विमला देवी को गैस का चूल्हा तथा संगीता राय को कांच का गिलास चुनाव चिन्ह दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment