Sunday, April 17, 2011

भुगतान नहीं होने पर मजदूरों ने बंद किया मनरेगा का काम


बसैटी (अररिया) : मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने के कारण रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे पोखर खुदाई व सड़क भराई का काम मजदूरों ने बंद कर दिया है। जठा मुसहरी टोला के मजदूरों का आरोप है कि मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है। मजदूरी के लिए वे लोग एक माह से ब्लाक व पोस्टआफिस का चक्कर काट रहे हैं। एक मजदूर रवि ऋषिदेव ने बताया कि मजदूरी नै मिलते ते हम्मर बच्चा की खैते.। इसीलिए उन लोगों ने काम बंद कर दिया है। ज्ञात हो कि मनरेगा के तहत पंचायत में तीन पोखर का खुदाई व एक सड़क भराई का काम चल रहा है जो मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने के कारण करीब एक महीना से लंबित पड़ा है। इधर, पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मापी के हिसाब से मजदूरों का भुगतान डाक घर को कर दिया गया है। जबकि मजदूरों ने कहा कि शीघ्र मजदूरी का भुगतान नही हुआ तो वे लोग जन आंदोलन शुरू करेंगे।

0 comments:

Post a Comment