अररिया : बिहार लोक सेवा आयोग की 53वीं से 55वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कड़ी प्रशासनिक चुस्ती के बीच रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी। हालांकि लगभग सभी केंद्रों पर काफी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थिति का कारण एक ही तिथि में कई प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन बताया जा रहा है। परीक्षा के दौरान सहायक परीक्षा समन्वयक विजय कुमार, अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार व एसडीपीओ मो. कासिम लगातार केंद्रों का दौरा करते देखे गये।
इस संबंध में मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें से अररिया कालेज केंद्र पर 300, हाई स्कूल केंद्र पर 420, मोहिनी देवी रुंगटा मेमोरियल स्कूल में 300, आजाद एकेडमी केंद्र पर 300 तथा गर्ल्स हाई स्कूल व अररिया पब्लिक स्कूल केंद्र पर पांच पांच सौ परीक्षार्थियों का सेंटर था। हालांकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आंकड़ों के अनुसार अररिया कालेज केंद्र पर 159, हाई स्कूल केंद्र पर 160 तथा गर्ल्स हाई स्कूल केंद्र पर 227 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों में अधिकतर उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि प्रांतों के थे।
इस दौरान प्रशासनिक चुस्ती चरम पर रही। सभी सेंटर्स पर वरीय उपसमाहर्ता को स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में लगाया गया था। अररिया कालेज केंद्र पर नलिन कुमार, हाई स्कूल पर देवेंद्र राम, आजाद एकेडमी पर रविंद्र राम, मोहिनी देवी केंद्र पर नूर अहमद शिबली, गर्ल्स हाई स्कूल पर सीपी सिंह तथा एपीएस केंद्र पर नरेंद्र कुमार सिंह को मैजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे।
वहीं, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब व डीटीओ सदन लाल जमादार के नेत्त्व में पेट्रोलिंग कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया।
0 comments:
Post a Comment