Tuesday, March 6, 2012

पल्स पोलियो व बंध्याकरण की साढ़े 42 लाख राशि का गबन

कुसियारगांव (अररिया) : पल्स पोलियो एवं शल्य बंध्याकरण के लिए आई राशि में भी अनियमितता का मामला सामने आया है। उक्त मद में आए 42 लाख 58 हजार रुपये का गबन कर लिया गया है। नरपतगंज के पीएसी प्रभारी डा. जय नारायण प्रसाद ने पूर्व चिकित्सा प्रभारी पर आरोप लगाते हुए नरपतगंज थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है साथ ही जिला पदाधिकारी एम. सरवणन व सिविल सर्जन डा. हुस्न आरा बहाज को भी सूचना प्रेषित किया है। जिला पदाधिकारी के पत्रांक 2096 सी दिनांक 20.12.11 व सिविल सर्जन के प्रत्रांक 185 दिनांक 8.2.12 के आलोक में हुई जांच के बाद बंध्याकरण व पल्स पोलियो अभियान के लिए आयी राशि के गबन कर लिए जाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज पदाधिकारी डा. जय नारायण प्रसाद ने पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डा. योगेन्द्र प्रसाद के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में डा. जय नारायण प्रसाद ने बताया है कि पल्स पोलियो एवं शल्य बंध्याकरण मद के लिए अग्रिम के रूप में अप्रैल 2010 के बाद कुल राशि 42 लाख 58 हजार का अभिश्रव समायोजित नहीं किया गया है। इधर डा. योगेन्द्र प्रसाद फिलहाल सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं किंतु वे अवकाश पर हैं जिस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।

0 comments:

Post a Comment