नरपतगंज: होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर नरपतगंज थाने में अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति बैठक के दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कु. सिंह ने कही 8 मार्च को शराब की दुकान बंद रहेगी। वहीं उपस्थित लोग थानाध्यक्ष से होलिका दहन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने की बात कही। इस मौके पर मुखिया जयनारायण राय, मनोज मंडल, जियावुल रहमान, राजेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया मो. इस्मलि, अताउल रहमान, मो. अल्लू मिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment