कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर तीरा जाने वाली सड़क के समीप दो व्यक्तियों के साथ हुए मारपीट एवं छिनतई घटना के बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गई है। एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर प्रक्षिशु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने सोमवार की रात्रि एक बार फिर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की है। मंगलवार को एसडीपीओ मो. कासिम भी कुर्साकांटा थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए डरहां पिपर निवासी गणेश पासवान, मिथिलेश पासवान, डहुआ बाड़ी निवासी, मो. कातिक से पूछताछ की। ज्ञात हो कि शनिवार की संध्या तिरा निवासी रघु बहरदार एवं विरेन्द्र पासवान से उच्चकों ने नगदी, मोबाइल एवं साइकिल लूटकर उसके साथ जमकर मारपीट किया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।
Thursday, March 8, 2012
लूटकांड मामले में तीन हिरासत में
कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर तीरा जाने वाली सड़क के समीप दो व्यक्तियों के साथ हुए मारपीट एवं छिनतई घटना के बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गई है। एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर प्रक्षिशु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने सोमवार की रात्रि एक बार फिर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की है। मंगलवार को एसडीपीओ मो. कासिम भी कुर्साकांटा थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए डरहां पिपर निवासी गणेश पासवान, मिथिलेश पासवान, डहुआ बाड़ी निवासी, मो. कातिक से पूछताछ की। ज्ञात हो कि शनिवार की संध्या तिरा निवासी रघु बहरदार एवं विरेन्द्र पासवान से उच्चकों ने नगदी, मोबाइल एवं साइकिल लूटकर उसके साथ जमकर मारपीट किया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment