Thursday, March 8, 2012

कैसी सजेगी बच्चियां, नहीं मिली पोशाक के लिए राशि


अररिया : जिले की 24 हजार से अधिक छात्राओं को इस बार पोषाक नसीब नहीं हो पायेगा। शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पोषाक राशि का उठाव अभी तक नहीं हो पाया है। जिस कारण बालिकाएं पोषाक से वंचित हैं।
महात्वाकांक्षी बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना मद में जिले को करीब एक माह पूर्व ही ढ़ाई करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। लेकिन आज तक उसकी निकासी नहीं हो पायी है। इसका खुलासा शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कमल कुमार सिन्हा द्वारा भेजे गए पत्र से हुआ है। श्री सिन्हा के पत्रांक 9, दिनांक एक मार्च के माध्यम से अररिया डीईओ के नाम प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया है कि अररिया जिले में अब तक निकासी नहीं की गयी है। निदेशक ने इस पर असंतोष जाहिर किया है। सीएमडी से प्राप्त विवरण के आधार पर पत्र में कहा गया है कि इस मद में अररिया समेत नवादा, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, बांका, कटिहार एवं मधेपुरा आदि जिलों में भी निकासी राशि शून्य है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना में वर्ग ग्यारहवीं व 12 वीं छात्राओं के लिए अररिया जिले को 72 लाख 86 हजार तथा वर्ग नवीं व दशमी छात्राओं के लिए एक करोड़ 71 लाख 20 हजार रुपया आवंटित किया है। इस योजना के तहत जिले के राजकीय कृत उवि, मदरसा, प्रोजेक्ट उवि, संस्कृत उवि, अल्पसंख्यक उवि एवं प्रस्तावित उवि के छात्राओं को एक हजार रुपये की दर से पोशाक के लिए वितरित किया जाना है। जिले में वर्ग नौ व दस में 17120 तथा वर्ग ग्यारहवीं व 12वीं में 7286 छात्रा अध्ययनरत हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में स्पष्ट किया है कि शत प्रतिशत राशि की निकासी नहीं होने पर डीईओ के विरुद्ध लापरवाही बरतने तथा छात्राओं को योजना लाभ से वंचित करने के आरोप में कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। इधर इस संबंध में माध्यमिक डीपीओ सह प्रभारी डीईओ बसंत कुमार ने बताया कि राशि को फरवरी माह में ही उपावंटित कर स्कूलों में भेज दिया गया है। निदेशक के पत्र की प्रति सभी हेडमास्टर को भेजी गई है। पांच मार्च तक राशि वितरण नही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment