अररिया : अररिया मुख्यालय स्थित आमवि ककोड़वा में चार संकुल के विशिस सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ककोड़वा के अलावा आमवि अररिया बाजार, मवि बांसबाड़ी, आमवि अररिया आरएस के विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों ने भाग लिया। संकुल समन्वयक अब्दुल हन्नान एवं हाजी अब्दुल गफ्फार के अलावा मौके पर रहबान अली, राकेश, जफर इमाम, नजरूल इसलाम, हसनैन, सउदा खातून, संभाग प्रभारी अनिल कुमार साह एवं विद्यालय के संचालक मो. मुस्तफा मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment