Tuesday, March 6, 2012

सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का निर्णय

अररिया : रंगों का पर्व होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को बैरगाछी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी राम अयोध्या राम ने की। इस अवसर पर समाज के बुद्धिजीवियों ने पर्व के दौरान सतर्कता बरतने के लिए कई सुझाव दिए। बुद्धिजीवियों के सुझाव पर बैरगाछी पुलिस हुड़दंगी एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने का आश्वासन दिया है। ओपी अध्यक्ष श्री राम ने कहा कि पर्व की महत्ता को बरकरार रखने के लिए आम लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। बैठक में मुखिया एजाज अहमद, जदयू नेता जियाउल्लाह, सैय्याद आलम, असफाक आलम, जफर अंसारी सहित दो सौ से अधिक लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment