जोकीहाट (अररिया), : प्रखंड क्षेत्र के दभड़ा पंचायत अंतर्गत नवसृजित विद्यालय पीरगंज, हाजी टोला के कार्यालय व अन्य अध्ययन कक्षों में पूर्व प्रधानाध्यापक ने तालाबंद कर दिए जाने से लगभग एक सप्ताह से पठन-पाठन, छात्रोपस्थिति, एमडीएम आदि कार्य बाधित है। ग्रामीणों में सउद, मुक्तार, शाहनवाज, डा. जावेद ने बताया कि प्रधानाध्यापक जागेश्वर साह प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में आठ फरवरी को ही नरपतगंज चले गये हैं। लेकिन विद्यालय के विकास कार्य, भवन निर्माण सहित कोई भी प्रभार अबतक किसी शिक्षक को नही सौंपे हैं जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। चौकाने वाली बात यह है कि कार्यालय में छात्र व शिक्षकोपस्थिति पंजी बंद रहने से छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति मूल पंजी में नही हो रहा है। विद्यार्थी मैदान में बैठकर पढ़ाई करते हैं। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रभार को लेकर उस विद्यालय में विवाद है जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी।
0 comments:
Post a Comment