अररिया : संपूर्ण जिले में होली की मस्ती सवार हो गयी है। रंग गुलाल से बाजार पटे हैं तथा चारो ओर होली के गीतों की धूम मची है। वहीं, चटकीले जोगीरों का भी जोर जारी है। इसके बीच लोग होली के उपलक्ष्य में रंग, गुलाल के साथ पकवान बनाने की सामग्री भी खरीद रहे हैं। होली के उपलक्ष्यमें भोजपुरी आडियो व वीडियो एलबम खूब बिक रहे हैं। उधर, स्कूलों व कालेजों में होली की छुट्टी के मद्देनजर शिक्षकों व कर्मियों ने मंगलवार को ही होली खेल ली। अररिया कालेज में शिक्षकेतर कर्मियों व शिक्षकों ने प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल सहित एक दूसरे को रंग गुलाल लगाये। इसके बाद गरमागरम जलेबियों का भी दौर चला। इस होली मिलन कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. सुबोध कुमार ठाकुर, सचिव प्रो. हरिश्चंद्र ठाकुर, प्रो. एएच सिद्दीकी, प्रो. एनके सिंह, प्रो.कमल नारायण यादव, प्रो. सीएम चौधरी, डा.उदित कुमार वर्मा, डा. अशोक पाठक, प्रो. अमरनाथ झा, परवेज आलम, शुभंकर ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर, मो. दाउद, शिव कुमार झा, बीके झा, मो.असहाब उद्दीन, प्रदीप कुमार ठाकुर, श्याम देव झा सहित कालेज के सारे कर्मियों ने हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को मुबारक बाद दी।
इधर, जिले में कई जगहों पर होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। वहीं, होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment