अररिया : दफादारों और चौकीदारों की होली इस बार फिकी ही रहेगी। पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण जिले के दफादार एवं चौकीदार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत की अररिया, किशनगंज एवं पूर्णिया जिला ईकाई के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष रामदेव पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव डा. संत सिंह उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भुखमरी की समस्या के साथ-साथ चिकित्सा एवं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। होली जैसे त्योहार में भी वेतन भुगतान नही किए जाने से सभी आक्रोशित थे। बैठक में श्रीधर नारायण, पप्पू कुमार, शोभा देवी, तुलसी ऋषिदेव, गिरानंद ततमा, वैद्यनाथ मांझी, कृष्ण देव आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment