Tuesday, March 6, 2012

भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हेडमास्टर व टीएस पर प्राथमिकी

सिकटी (अररिया) : प्रखंड के प्रा. वि. आमगाछी के भवन निर्माण में अनियमितता बरतने तथा सरकारी राशि गबन करने के आरोप में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेन्द्र कुमार लोहारा एवं सर्व शिक्षा अभियान के तकनीकी पर्यवेक्षक रवि कुमार के विरुद्ध सिकटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनंजय सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी सिकटी थाना कांड सं. 31/012 धारा 420, 406, 409 भादवि में विद्यालय भवन निर्माण में तकनीकी पर्यवेक्षक की सहमति से प्राक्कलन विरुद्ध कार्य करके सरकारी राशि गबन करने की बात कही गई। उक्त विद्यालय के भवन निर्माण में ग्रामीण विशिस अध्यक्ष सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा एक शिकायत आवेदन शिक्षा विभाग को दिया गया था। जिसकी जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा सहायक अभियंता सुकदेव चौधरी द्वारा करके प्रतिवेदन भेजा गया। जिसमें भवन निर्माण कार्य में अनियमितता की पुष्टि की गई थी। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा कार्य रोकते हुए स्पष्टीकरण प्र.प्र.अ. से मांगा गया। तकनीकी जांच के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर द्वारा अपने पत्रांक 445 दिनांक 03.03.012 द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकटी को प्र.अ. एवं तकनीकी पर्यवेक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।

0 comments:

Post a Comment