Tuesday, March 6, 2012

जाति जनगणना को ले प्रगणकों को मिला प्रशिक्षण

अररिया : सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 को लेकर प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में जिले के सभी नौ प्रखंडों से आए जनगणना प्रगणकों ने भाग लिया। इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड पटना द्वारा आये प्रशिक्षक ने जातिवार होने वाले जनगणना की पूरी जानकारी दी। जिला समन्वयक रोहित चक्रवर्ती, सर्विस प्रोवाइडर अभिषेक प्रसाद, बी प्रकाश, अजीत कुमार ने जनगणना की जानकारी देते हुए कहा कि जाति जनगणना में घर घर जाकर कम्प्यूटर टैबलेट पैक के माध्यम से डाटा इंट्री की जायेगी। गणना में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। होली के बाद इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। इस प्रशिक्षण में जिला उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार महथ, डायरेक्टर जफर रकीब भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment