Thursday, March 8, 2012

निधन पर शोकसभा

फारबिसगंज : महाविद्यालय के साशी निकाय के प्रथम तदर्थ समिति सचिव जगदीश नारायण ठाकुर का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन पर मंगलवार को फारबिसगंज महाविद्यालय में प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार शर्मा, प्रो. सीपी साहा, प्रो. दीपक कुमार सिंह, डा. के ठाकुर, डा. एसएस झा, डा. डीएल राय, डा. बी मिस्त्री, डा. एस नायक, केके मिश्रा, आरबी झा, मंजर साहब, उमेश यादव आदि उपस्थित थे। इधर श्री ठाकुर के निधन पर विनय ठाकुर, विजय ठाकुर, श्री ठाकुर, रामानंद सिंह, बैद्यनाथ महतो आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

0 comments:

Post a Comment