कुसियारगांव (अररिया) : यक्ष्मा के टीम लीडर तपन कुमार विश्वास के सेवानिवृत होने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी। यक्ष्मा कार्यालय अररिया में आयोजित समारोह में उन्हें सभा अध्यक्ष डा. मो. मोइज, व डीटीओ ने साल व माला पहना कर उनका सम्मान किया। वहीं मंच संचालन दामोदर शर्मा ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके सराहनीय योगदान पर चर्चा की। मौके पर रेहान हसन, पिंकु, फिरोज राही, गुणानंद साह, परवेज आलम, राजेन्द्र पासवान, मुणाल श्री वास्तव, शंकर कुमार, अशोक कुमार, योगेश पासवान, असलम, अनवर हयात आदि लोग मौजूद थे।
Tuesday, March 6, 2012
सेवानिवृत कर्मी को दी गयी विदाई
कुसियारगांव (अररिया) : यक्ष्मा के टीम लीडर तपन कुमार विश्वास के सेवानिवृत होने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी। यक्ष्मा कार्यालय अररिया में आयोजित समारोह में उन्हें सभा अध्यक्ष डा. मो. मोइज, व डीटीओ ने साल व माला पहना कर उनका सम्मान किया। वहीं मंच संचालन दामोदर शर्मा ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके सराहनीय योगदान पर चर्चा की। मौके पर रेहान हसन, पिंकु, फिरोज राही, गुणानंद साह, परवेज आलम, राजेन्द्र पासवान, मुणाल श्री वास्तव, शंकर कुमार, अशोक कुमार, योगेश पासवान, असलम, अनवर हयात आदि लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment