Sunday, March 4, 2012

परमात्मा की भक्ति बेहद जरूरी: हरिनंदन जी


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत के देवीगंज में आयोजित संतमंत सत्संग का 19वां जिला वार्षिक सत्संग का आयोजन किया गया जिसका समापन रविवार को किया गया। संतमंत सत्संग के वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को जागृत किया तथा उन्होंने प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्यों को जीवन में परमात्मा की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। परमात्मा की भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा उन्होंने कहा मनुष्यों का बुद्धि उसके संगति के आधार पर होती। आप जैसे लोगों के साथ रहेंगे आपकी बुद्धि भी उसी प्रकार की होगी। संत किसी भी रूप में हो सकता है जो शांति को प्राप्त कर ले वही संत कहलाता है एवं शांति से ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए हमेशा संतो का ही संग करना चाहिए जिससे आपका कल्याण होगा। संतो के विचारों पर चलने से ही मनुष्य पारिवारिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक जीवन पाता है। मनुष्य अपनी चेतना शक्ति को जागृत कर सभी दुखों को मिटा सकता है। संतमत का मुख्य उद्देश्य अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है।
इस अधिवेशन के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं ने संतो का प्रवचन सुन लाभ उठाया। इस अवसर पर दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया था। भंडारा में करीब 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन किया।
कार्यक्रम में प्रमोद बाबा, परमानंद बाबा, अशोकानंद बाबा, स्वामी गुरुशरण बाबा, विवेकानंद बाबा, जयकुमार बाबा, दीप बाबा आदि ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिनंदन यादव, रमेश यादव, ताराचंद यादव, राम किशोर यादव, जितेन्द्र यादव आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment