Sunday, March 4, 2012

सांसद ने सीएम को भेजा पत्र


अररिया : रेणु जयंती के अवसर पर भी प्रशासन व नगर परिषद द्वारा रेणु कुंज स्थित प्रतिमास्थल की साफ सफाई नहीं होने से आहत सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि एक तरफ तो सीएम द्वारा अमर कथा शिल्पी रेणु की स्मृति को समुचित मान सम्मान देकर इसे राजकीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं, जिला प्रशासन व अररिया नगर परिषद स्थानीय रूप से इसे महत्व नहीं दे रहा।
उन्होंने बताया कि रविवार को रेणु जयंती के अवसर पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की सफाई की तथा रेणु मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मान दिया।

0 comments:

Post a Comment