Tuesday, March 6, 2012

क्रय धान के उठाव के लिए पैक्स अध्यक्ष परेशान


अररिया : क्रय धान के उठाव के लिए कुर्साकांटा एवं सिकटी के पैक्स अध्यक्ष परेशान है। डेढ़ दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्षों ने जिला पदाधिकारी अररिया को एक आवेदन सौंपकर अपनी परेशानी दूर करवाने का अनुरोध किया है।
पैक्स अध्यक्षों ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, एसएफसी प्रबंधक, डीसीईओ, बीसीईओ आदि अधिकारियों के संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया था कि धान का वजन किसानों से 40 किलो ही लिया जाय। इस निर्णय के बाद वे लोग इसी दर पर धान का क्रय भी किया। अब उक्त निर्णय का पालन नही किया जा रहा है। पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान उठाने के लिये प्रति क्विंटल 5 किलो अतिरिक्त मांगा जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में लोगों को विभाग द्वारा दी गयी ऋण का 11 प्रतिशत ब्याज चुकाना मुश्किल हो जायेगा। पैक्स अध्यक्षों ने यह भी आरोप लगाया है कि विभाग के बीसीओ एवं बीएओ इनपर्समेंट पेपर की अनुसंशा के लिए 4 प्रतिशत बतौर कमीशन की मांग करते है। पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में उनलोगों के लिए धान खरीदना भी मुश्किल हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment