Thursday, March 8, 2012

शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न



अररिया : प्रखंड संसाधन केंद्र अररिया में आयोजित 51 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण 2 जनवरी से संचालित था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। मौके पर साधनसेवी के रूप में कृष्ण कुमार, विजेन्द्र झा, मनोज कुमार, तैयब आलम, मतलुब आलम एवं संगीता कुमारी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में कुल 128 प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिका ने भाग लिया था। समापन के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा. बैजू झा ने कहा कि जो प्रशिक्षण आपने प्राप्त किया है उससे अपने छात्रों को लाभान्वित करें। जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस प्रकार प्रशिक्षण जरूरी है। इस समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा अपने अतिथि को सम्मानित किया गया। मौके पर बीआरपी सुरेश यादव, शिक्षक संघ के अमर कुमार यादव एवं मो. सज्जाद आलम भी मौजूद थे। मंच संचालन कवि रत्‍‌न अवामी शायर हारूण रशीद गाफिल ने किया।

0 comments:

Post a Comment