अररिया : प्रखंड के एलएस हाईस्कूल पलासी के मैदान में अनामिका क्रिकेट क्लब पलासी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी पलासी एवं पीसीसी पुरैनी (किस्मत खवासपुर) के बीच मंगलवार को खेला गया। जिसमें पलासी को हरा पुरैनी ने कप पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि जिप सदस्या रेखा देवी ने विजय टीम के कप्तान व प्रतिभागी को ट्राफी सौंपा। इस टूर्नामेंट में पुरैनी के टीम के कप्तान बंटी झा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा टीम ने 176 रन बनाये। जवाब में उतरी पलासी टीम मात्र 92 रन ही बना सकी। इस तरह पुरैनी की टीम 84 रनों से फाइनल मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कमलेश कुमार झा, डा. वासुदेव झा, प्रकाश झा, जनार्दन चौधरी, सूर्यकांत झा, शंभू झा, रामाकांत झा, शिवकांत ठाकुर, सीताराम मंडल के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Thursday, March 8, 2012
पलासी को हरा पीसीसी पुरैनी ने जीता फाइनल मैच
अररिया : प्रखंड के एलएस हाईस्कूल पलासी के मैदान में अनामिका क्रिकेट क्लब पलासी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी पलासी एवं पीसीसी पुरैनी (किस्मत खवासपुर) के बीच मंगलवार को खेला गया। जिसमें पलासी को हरा पुरैनी ने कप पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि जिप सदस्या रेखा देवी ने विजय टीम के कप्तान व प्रतिभागी को ट्राफी सौंपा। इस टूर्नामेंट में पुरैनी के टीम के कप्तान बंटी झा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा टीम ने 176 रन बनाये। जवाब में उतरी पलासी टीम मात्र 92 रन ही बना सकी। इस तरह पुरैनी की टीम 84 रनों से फाइनल मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कमलेश कुमार झा, डा. वासुदेव झा, प्रकाश झा, जनार्दन चौधरी, सूर्यकांत झा, शंभू झा, रामाकांत झा, शिवकांत ठाकुर, सीताराम मंडल के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment