फारबिसगंज(अररिया) : कटिहार से दिल्ली तथा पटना तक जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार जोगबनी रेलवे स्टेशन तक करने की मांग को लेकर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत के नेतृत्व में आयोजित शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित किया गया। बाद में भाजपा नेताओं द्वारा मांगों से संबंधित रेलमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन कटिहार रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा गया। मौके पर फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली आदि मौजूद थे।
धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि जोगबनी से पटना एवं दिल्ली जाने के लिए एक मात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस है जिसमें काफी भीड़ हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वैसे भी रेल के मामले में सीमांचल का क्षेत्र उपेक्षित रहा है। ऐसे में जोगबनी कटिहार रेलखंड पर कटिहार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार सीमावर्ती जोगबनी तक हो जाने से भारतीय क्षेत्र समेत नेपाल से आने वाले हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
भाजपा नेता ने कहा कि मांग पूरा होने तक जिला भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसका प्रारंभ फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से किया गया है। धरना में महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम साह, उदयानंद मंडल, रिंकू यादव, प्रदीप कन्नौजिया, मनोज झा, जितेन्द्र कुमार, शशिनाथ मिश्रा, मो. मुस्तफा, दिलीप मेहता, प्रो. गणेश ठाकुर, कृत्यानंद मंडल, गौरी ,रघुवीर मंडल, विनोद, कृत्यानंद कुंअर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment