Thursday, March 8, 2012

होली के उत्साह पर भारी पड़ा महंगाई की जोर


भरगामा (अररिया) : लगातार बढ़ती महंगाई का असर रंगों के पर्व होली पर भी दिखाई दे रहा है। यूं तो बच्चे व युवाओं में रंगों के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है लेकिन मंहगाई से त्रस्त लोगों में उत्साह का रंग फीका है।
पर्व के मद्देनजर व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों में पूंजी झोंक दिया लेकिन मंहगाई के कारण ग्राहक दुकानों तक काफी कम संख्या में पहुंचे। खजुरी के कपड़ा व्यवसाई डगलस बताते हैं कि पूर्व के वर्षो में पर्व के एक सप्ताह या पखवाड़ा पूर्व से ही ग्राहकों की भीड़ सी लगने लगती थी जो इस बार नगण्य रही। कमोवेश यही स्थिति मिठाई दुकानदार, साज-सजावट व श्रृंगार दुकानदारों की भी है। इधर होली में हुड़दंग पर विराम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तैयारी में है। थानाध्यक्ष भरगामा अरुण कुमार ने पूरे प्रखंड में पुलिस बल की तैनाती कर तमाम गतिविधि पर नजर बनाए रखने की बात कही है। वहीं शास्त्रीय गायक पंडित परीमल यादव, राष्ट्रपति से सम्मानित साहित्यकार महेन्द्र नारायण पंकज, समाजसेवी सह साहित्यकार अजय भारती अकेला समेत विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों तथा प्रतिनिधियों ने होली की शुभकामना प्रखंड वासियों को देते हुए इस पवित्र पर्व को शांतिपूर्ण रूप से उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

0 comments:

Post a Comment