Thursday, March 8, 2012

एसएसबी जवानों ने होली पर मनाया जश्न

फारबिसगंज (अररिया) : अपने घर-परिवार से दूर सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने अन्य लोगों के साथ रंगों का त्योहार होली को पूरे उल्लास के साथ खेला। बुधवार को बथनाहा स्थित 24वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने पूरे उत्साह के साथ होली खेला। इस मौके पर एसएसबी कमाडेंट एकेसी सिंह जवानों के साथ खूब थिरकते रहे। इस मौके पर डा महेश मानव, वरिष्ठ समाज सेवी शंभूनाथ मिश्र सहित कई गणमान्य लोगों ने एसएसबी कैंप पहुंच के एसएसबी जवानों संग होली का आनंद उठाया तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इधर कमाडेंट श्री सिंह ने इस मौके पर बताया कि प्रत्येक वर्ष होली के मौके पर उनके बटालियन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इधर उक्त मौके पर उपस्थित लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सद्भाव व प्रेम को बल मिलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के सौजन्य से कंप्यूटर के निशुल्क परीक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु भी भारी संख्या में पहुंचकर इस समारोह में अपनी भागीदारी दी। होली आपसी प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील एसएसबी के अधिकारियों ने आम लोगों से की है।

0 comments:

Post a Comment