Thursday, March 8, 2012

आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण पर रोक


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के पिठोरा पंचायत में काली प्रसाद टोला के आंगनबाड़ी के भवन निर्माण पर विभाग ने रोक लगा दिया है। उक्त आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र की जनता एवं सहायिका ने भवन मूल स्थान से अलग बनाये जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद जांच में मामला सत्य पाया गया और तत्काल भवन निर्माण पर रोक लगाने का आदेश सीडीपीओ ने दिया है।
बताया जाता है सेविका फूल कुमारी देवी सरकारी नियमानुसार सामुदायिक विकास भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चला रही थी। जो दलित बस्ती में है तथा वहां 80 डिसमिल सरकारी भूमि भी परती पड़ी हुई है। लेकिन पिठोरा के मुखिया व सचिव ने उक्त केंद्र के भवन को दलित बस्ती से हटाकर दो किलोमीटर दूरी महेन्द्र कामत के दरवाजे पर 13वें वित्त योजना से बनाने का निर्देश दे दिया। जिसके बाद उक्त पोषक क्षेत्र के अभिभावक पंचायत समिति रामदेव सरदार, वार्ड सदस्य बुचिया देवी, वेदानंद पासवान, चनरदेव पासवान, बचपन पासवान, सुशीला देवी, अनिता देवी, जगदीश मंडल आदि ने इस की शिकायत जिला पदाधिकारी अररिया, बीडीओ नरपतगंज एवं सीडीपीओ से की। इसके बाद सीडीपीओ गीता कुमारी ने महिला पर्यवेक्षिका रेणु देवी से इसकी जांच कराई तो मामला सत्य पाया गया। तत्पश्चात बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता कुमारी ने पत्रांक 55 दिनांक 11.02.12 के आलोक में पिठोरा पंचायत के मुखिया व सचिव को विभागीय पत्र भेजकर तत्काल भवन निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इस संबंध में पंचायत के सचिव राम नारायण मंडल ने बताया कि वे मुखिया के निर्देश पर वहां भवन बना रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment