अररिया : जिले भर की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को एकजुट करने के उद्देश्य से रविवार को एक बैठक जिला पेंशनर समाज के कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पटना से भाग लेने आई पूर्व विधान पार्षद उषा साहनी ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 12 मार्च को विधान सभा के समक्ष आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय बढ़ाने, बर्खास्त आगंबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को पुन: वापस लेने के अलावा टीएचआर की राशि बाजार मूल्य के हिसाब से देने की मांग की जायेगी। श्रीमती साहनी ने कहा कि एक ओर प्रशासन सामाजिक अंकेक्षण के आधार पर सेविकाओं का चयन मुक्त करती है वहीं अपने सुपरवाईजर एवं सीडीपीओ पर कोई कार्रवाई नही होती है।
Sunday, March 4, 2012
आंगनबाड़ी वकर्स की एकता को लेकर बैठक
अररिया : जिले भर की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को एकजुट करने के उद्देश्य से रविवार को एक बैठक जिला पेंशनर समाज के कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पटना से भाग लेने आई पूर्व विधान पार्षद उषा साहनी ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 12 मार्च को विधान सभा के समक्ष आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय बढ़ाने, बर्खास्त आगंबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को पुन: वापस लेने के अलावा टीएचआर की राशि बाजार मूल्य के हिसाब से देने की मांग की जायेगी। श्रीमती साहनी ने कहा कि एक ओर प्रशासन सामाजिक अंकेक्षण के आधार पर सेविकाओं का चयन मुक्त करती है वहीं अपने सुपरवाईजर एवं सीडीपीओ पर कोई कार्रवाई नही होती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment