Thursday, March 8, 2012

किसान को निर्वस्त्र कर खूंटे में बांध कर पीटा


भरगामा (अररिया) : भू-विवाद को लेकर भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमान गंज पंचायत के गम्हरीया गांव में सोमवार एक किसान को निर्वस्त्र कर खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक गम्हरीया निवासी नेमानी साह व आदिवासियों के बीच जमीन विवाद चल रहा है जो न्यायालय में लंबित है। सोमवार को नेमानी साह जब कोर्ट से वापस लौट रहे थे तो आक्रोशित आदिवासियों ने रास्ते से उसे अगवा कर लिया तथा निर्वस्त्र कर फिर बीच चौराहे पर खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया। तत्पश्चात जान मारने की नियत से कहीं और ले जाना चाह रहे थे कि भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार सअनि रामदेव यादव अनि शिव पूजन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए तथा उसे आदिवासियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। उसने दर्ज प्राथमिकी में आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
मामले को लेकर आदिवासियों में दूसरे पक्ष की ओर से सुमरी देवी पति करमु उरांव ने भी प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें कुल 13 लोगों को नामजद किया है। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment