Thursday, March 8, 2012

भैंसा के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट, तनाव


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के गरेड़ी टोला में एक भैंसा द्वारा फसल को क्षति पहुंचाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया तथा दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया। बाद में डीएसपी भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की। मानिक चंद मंडल ने फेना गांव के आठ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने एवं घर में आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक भैंसा पिछले कुछ दिनों से इलाके में उत्पाद मचा रखा था। इसी क्रम में मंगलवार को भैंसा ने फेना गांव के मो. शकील के भैंस को मारकर घायल कर दिया तथा भैंस का सींग तोड़ डाला। जिससेआक्रोशित होकर फेना के 7-8 युवकों ने भैंसा का सेवायत मानकर गड़ेरी टोला के मानिकचंद मंडल के साथ मारपीट की। जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लेकिन सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सुबोध कु. राव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले पर नियंत्रण पा लिया तथा दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत कराया। बाद में घटना स्थल पर फारबिसगंज के डीएसपी एवं पुलिस निरीक्षक ने भी पहुंचकर जायजा लिया तथा दोनों पक्ष से मिलकर समझाया तथा ओपी अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।

0 comments:

Post a Comment