अररिया : प्रखंड अंतर्गत साहसमल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य वि. हरिजन घुरघुरा में वि. के प्रधानाध्यापक व अभियंता के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता के तहत घटिया व गुणवत्ता हीन सामग्री के प्रयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए सोमवार को विद्यालय में एक बैठक की जिसमें मुखिया अनिता देवी, विनोद पासवान, सुशील सिंह, करमचन्द पासवान, किशोर पासवान, राजदेव पासवान, वासुदेव राय, गंगा ठाकुर, नारायण मंडल, अजित सिंह उपस्थित थे।
बैठक में विद्यालय भवन के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि पूर्व में भी घटिया सामग्री के प्रयोग पर ग्रामीणों के द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद रातों रात भवन का निर्माण व छत ढलाई करवाया गया। वहीं सेटरिंग खुलने पर ग्रामीण स्थानीय मुखिया अनिता देवी को लेकर विद्यालय पहुंचे जहां भवन की छत चार इंच से भी कम छत ढलाई पायी गयी। भवन की छज्जी स्वत: ही कई जगह टूटकर गिर गया। कुल मिलाकर ग्रामीणों के अनुसार नव निर्मित विद्यालय भवन विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए खतरे की घंटी बनी हुई है। वहीं बैठक में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता को लेकर संबंधित पदाधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच करवाने का निर्णय भी लिया गया।
0 comments:
Post a Comment