Thursday, March 8, 2012

गोलछा कांड का रिव्यू करेंगे डीआईजी

अररिया : पत्रकार हमला कांड में मूलचंद गोलछा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी आदेश के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले का रिव्यू पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार करेंगे। डीआईजी श्री कुमार ने बताया है कि वे एक दो दिनों के अंदर मामले का जांच प्रतिवेदन सौंप देंगे। ज्ञात हो कि पत्रकार प्रदीप कुमार साह पर कुछ अपराधियों ने गत वर्ष जान लेवा हमला किया था। उसे नजदीक से गोली मारी गयी थी लेकिन वे बाल-बाल बच गये थे। उसके बाद मुख्य अभियुक्त पकड़ में आ गया था जिस कारण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। किंतु एसपी शिवदीप लांडे ने जब गहरायी से मामले की पुन: जांच करायी तो घटना में मूलचंद गोलछा की संलिप्तता उजागर हुई। दरअसल सूटर के मोबाइल पर घटना के दिन मूलचंद गोलछा के मोबाइल नंबर से कई बार बात हुई थी। जिसका प्रमाण मोबाइल ट्रैकिंग में मिला। इसके अलावा कुछ और सुराग एसपी श्री लांडे को मिला जिसके बाद उन्होंने श्री गोलछा के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया। गिरफ्तारी आदेश आने के बाद श्री गोलछा ने आईजी दरभंगा के पास गुहार लगायी जिसके बाद उन्होंने रिव्यू का आदेश दिया है। इस संबंध मे डीआईजी अमित कुमार ने बताया कि आईजी दरभंगा से उन्हें मूलचंद गोलछा मामले के रिव्यू का आदेश मिला है। हालांकि उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के आदेश पर रोक नहीं लगायी गयी है किंतु वे एक दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे।

0 comments:

Post a Comment