Sunday, March 4, 2012

बुनकर सहयोग समिति की बैठक

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में शनिवार को प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जौरगंज प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्ष नजेबुल हक ने की। बैठक में बुनकर इंस्पेक्टर राम प्रसाद भी उपस्थित थे जिसमें बुनकरों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श के दौरान भगले अंसारी आदि ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही बुनकरों के लिए मुख्य स्वास्थ्य लाभ को वास्तविक बुनकरों को नही मिल पा रही है। उनलोगों का आरोप था कि आईसीआईसीआई लैंबाद के कोडिनेटर मो. नैयर आलम तथा ओपीडी के मिलीभगत से फर्जी स्वास्थ्य गार्ड पर फर्जी बिल के माध्यम हर माह हजारों की राशि सरकार से निकासी किया जा रहा है। जबकि वास्तविक बुनकरों को ना दवाई मिलती है न ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा जिले में बुनकर समितियां पंजीकृत है परंतु किसी भी समिति के बुनकर को यह सुविधा उपलब्ध नही हो पा रहा है। जबकि कोडिनेटर को बिचौलियों के मिलीभगत से सरकार की लाखों की राशि बंदर बाट किया जाता है। इधर मौके पर उपस्थित बुनकर निरीक्षक राम प्रसाद अध्यक्षों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को विभाग को अवगत कराया जायेगा तथा इसका जांच कर इसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बुनकर अध्यक्ष व सदस्य मो. इदरिस, मौजिब शमीम, अकबर अली आदि उपस्थित थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment