सिकटी (अररिया) : एसएसबी के 28वीं वाहिनी अररिया के तत्वावधान में समाजिक शिक्षा कार्यक्रम व प्राथमिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में एसेंट कंप्यूटर एजुकेशन अररिया द्वारा विद्यार्थियों को कंप्यूटर के डीसीए कोर्स की जानकारी दी जायेगी। इस 20 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को प्रोजेक्ट हाई स्कूल सिकटी स्थित एसएसबी के बीओपी में किया गया। प्रशिक्षण में 25 छात्र व छात्रा ने भाग लिया। मौके पर 28वीं वाहिनी के कमांडेंट के रंजीत असिस्टेंट कमांडेंट चौबा सिंह, डायरेक्टर रबी शंकर सिंह, मो. तेमूर आलम, मनीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण का देखरेख एसएसबी के हवलदार बहादूर यादव, रंजीत कुमार के द्वारा किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment