Sunday, March 4, 2012

गृह क्षेत्र में भी रेणु की प्रतिमा उपेक्षित

रेणुग्राम (अररिया) : रविवार को रेणु जयंती के अवसर पर जहां पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल था, वहीं उनके गृह क्षेत्र रेणुगांव सिमराहा बाजार के चौक पर लगी उनकी आदम कद प्रतिमा उपेक्षित नजर आई। हालांकि रेणु जी के प्रशंसकों ने अपने स्तर से प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कुछ हद तक इसकी भरपाई की कोशिश जरूर की। इसी कोशिश के तहत सिमराहा थानाध्यक्ष ने प्रतिमा स्थल के निकट साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई अपने स्तर से करवायी तथा श्रद्धांजलि समारोह को आयोजित किया। जबकि रेणु जी के गृह थाना क्षेत्र से दो विधायक एवं एक सांसद भी आते हैं। मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा इनकी जयंती एवं पुण्यतिथि को राजकीय कार्यक्रम घोषित किया है। वहीं इस जयंती के मौके पर किसी राजनेता या सरकारी स्तर से कोई कार्यक्रम नही होना यहां के लोगों में खासी चर्चा का विषय बनी रही। 

0 comments:

Post a Comment