Sunday, March 4, 2012

लीड:91वीं जयंती पर याद किए गए कथा शिल्पी रेणु


अररिया/रेणुग्राम : अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के 91वीं जन्मतिथि पर अररिया के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं साहित्यिक संगठनों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। रविवार को नगर थाना चौक के निकट रेणु कुंज स्थित उनके प्रतिमा पर संगठन सदस्यों ने माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित की। माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद वक्ताओं ने रेणु जी के कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्व विख्यात साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु अपने लेखन से न केवल मैला आंचल की धरती को पहचान दिलायी बल्कि इस क्षेत्र के दबे-कुचले व्यवस्था के विरुद्ध एक आवाज भी दी है। जो सदियों तक गूंजती रहेगी। मौके पर संगठन सदस्यों ने राजकीय स्तर पर जयंती व पुण्य तिथि समारोह अब तक आयोजित नही होने के लिए क्षोभ जताया तथा सरकार से इस दिशा में अविलंब कार्रवाई की मांग की है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने रेणु कु ंज में शनि की वृक्षारोपण भी किया। वक्ताओं में संवदिया के लेखन भोला पंडित प्रणयी, सुशील श्रीवास्तव, अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष डा. भुवनेश, अध्यक्ष डा. नवल किशोर दास नवल, पूर्व विधायक विनोद राय आदि शामिल थे। माल्यार्पण कार्यक्रम में साहित्य जगत के डा. चन्द्रभूषण चन्द्रेश, विश्वनाथ श्रीवास्तव, भगवंत सहयोगी, रविश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, ठाकुर शंकर कुमार, राम शरण मंडल, भाजपा महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय मिश्रा, नगर अध्यक्ष विजय जैन, मोनु, वीणा राय, रूपेश कुमार, अविनाश कुमार सिंह, राणा मल्लिक, अरुण कुमार मिश्र, टुबलू दासगुप्त, संतोष मंडल, जोगबनी के ओम प्रकाश चौधरी, दिनेश भगत आदि शामिल थे।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु जी के जयंती के मौके पर रविवार को सिमराहा बाजार स्थित उनके आदमकद प्रतिमा स्थल के निकट थानाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को शिद्दत से याद किया गया। इस अवसर पर युवा जदयू के सचिव सैफ अली उर्फ पप्पू, घनीकलाल मंडल, झाबर मंडल, महबूब आलम, मनोज ठाकुर, पंकज कुमार, सुल्तान राम, इश्तियाक आलम, लक्ष्मी ठाकुर आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment