कुसियारगांव (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया गया है। वहीं बुरी तरह जख्मी एक शख्स को चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार महलगांव थाना क्षेत्र के भुना गांव में भूमि विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने मुकदेव ठाकुर को धारदार हथियार से वारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं बचाव के लिए आए विद्यानंद ठाकुर, राजू ठाकुर, शंभू ठाकुर को भी पिटाई की गयी। दूसरी घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी गांव में भूमि विवाद के कारण ही रूबदी खातुन को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। अन्य घटना में सिमराहा थाना क्षेत्र के हलदिया बिहार की नगमा खातुन, नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार की रानी देवी जख्मी में शामिल है।
0 comments:
Post a Comment