Sunday, March 4, 2012

महिला झुलसी

कुसियारगांव (Kusiyar Gawon Araria) : महलगांव थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव में नैयर हुसैन की पत्‍‌नी हुसनी खातुन बुरी तरह झुलस गयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में रविवार की सुबह भर्ती कराया गया, वही महिला की स्थिति बेहद नाजुक रहने के कारण डा. बिमल कुमार ने पूर्णिया रेफर कर दिया, बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल अररिया में जले मरीजों के लिए वर्न वार्ड एसी युक्त नही है जिस कारण ऐसे मरीजों को पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा जता, हुसनी खातुन के परिजनों के मुताबिक खाना बनाते वक्त घटना घटित हुई है।

0 comments:

Post a Comment