Sunday, March 4, 2012

टैंकलारी पलटी

फारबिसगंज: फारबिसगंज-रानीगंज सड़क मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप डीजल से भरा एक टैंकलारी बीते रात्रि अनियत्रित होकर पलट गई। हालांकि इससे किसी हताहत की सूचना नही है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैकलारी में भरा डीजल भी खेतों में बिखर गया जिससे खेतों में लगे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि नेपाल नंबर की एलए-2 के एचए 1808 ट्रैकलारी डीजल लेकर नेपाल जा रही थी।

0 comments:

Post a Comment