अररिया : साहित्यकार जर्नादन प्रसाद विकल के निधन पर अररिया के साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने रविवार को रेणु कुंज परिसर में ही शोक सभा का आयोजन किया। साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मौके पर संवदिया के संपादक भोला पंडित प्रणयी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, चन्द्रभूषण चंद्रेश आदि ने बताया कि श्री विकल के लेखनी में एक अलग जोश था जो समाज के हर वर्ग के लिये प्रेरणा दायी है। मौके पर विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, डा.रविश कुमार यादव, भगवंत सहयोगी, जितेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक विनोद राय आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment