Sunday, March 4, 2012

होली को लेकर शांति समिति की बैठक


अररिया : होली पर्व शांति व स्वच्छतापूर्ण वातावरण में मनाने के लिए रविवार को तराबाड़ी पुलिस ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया। बैठक में पहुंचे समाज के बुद्धिजीवियों ने पर्व के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराकर उचित प्रबंधक कराने का सुझाव दिया। वही एसएसआई श्री सिंह ने पर्व के दौरान हुड़दंगई करने, अशांति फैलाने वाले सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बैठक में प्रो. भीमनाथ झा, मुखिया नारायण मंडल, पूर्व मुखिया कृष्ण कांत झा, प्रवीण चौधरी, मायाकांत झा, सोयेब आलम, सरवर आलम, शोभाकांत झा, महेन्द्र झा, मदन चौधरी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment