Sunday, March 4, 2012

दो के साथ छिनतई, पुलिस ने छह को लिया हिरासत में

कुर्साकांटा (अररिया) : शनिवार की देर संध्या कुर्साकांटा कुआड़ी मार्ग में तीरा जाने वाली सड़क में 2 लोगों के साथ मारपीट एवं छिनतई की गई। पीड़ितों में तीरा निवासी रघु बहरदार व वीरेंद्र पासवान शामिल हैं। उचक्कों ने उनसे नकदी व मोबाइल आदि छीन ली। इधर घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह अररिया एसपी शिवदीप लांडे कुर्साकांटा पहुंचकर डहुआ बाड़ी, मरातीपुर एवं कुर्साकांटा के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर छह लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए मो. अश्फाक, मो. तबरेज, सौदागर पासवान, मायानंद पासवान, ननवीर मंडल एवं विष्णु मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर एसपी श्री लांडे ने कहा कि झपटमारों का पता देने वालों को एक हजार रुपया इनाम दिया जायेगा एवं उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा। इधर छापेमारी अभियान में एसपी के साथ एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास एवं पुलिस बल के साथ थे।

0 comments:

Post a Comment