Sunday, March 4, 2012

पोशाक राशि वितरित

सिकटी : प्रखंड के खोरागाछ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 मिल चौक म.वि. खोरागाछ में बाल विकास परियोजना के तहत तीन वर्ष से छह वर्ष के चालीस बच्चों के बीच दो सौ पचास रूपये की दर से पोशाक राशि का वितरण स्थानीय मुखिया बीबी सालेहा खातून के हाथों किया गया। इसके अलावा इसी केंद्र की सेविका हसीना खातून के अतिरिक्त प्रभार में केंद्र संख्या 58 के बच्चों को भी पोशाक की राशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर वार्ड सदस्य एकरामुल हक, पंसस तरीफुन निशा, अध्यक्ष कामेला खातून एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय नंदन विश्वास भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 का सामाजिक अंकेक्षण भी किया गया है।

0 comments:

Post a Comment